Showing posts with label हज. Show all posts
Showing posts with label हज. Show all posts

Monday, 24 July 2017

लखनऊ और वाराणसी में आज हज का पहला जत्था रवाना

लखनऊ/वाराणसी (जेएनएन)। राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हज उड़ानों का सिलसिला सोमवार से शुरू हो जाएगा। पहला विमान दोपहर 12 बजे 300 आजमीनों को लेकर मदीना की उड़ान भरेगा। वहीं वाराणसी से भी आजमीनों का पहला जत्था सोमवार को रवाना हुआ।
अल्पंसख्यक कल्याण एवं हज मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी व हज राज्यमंत्री मोहसिन रजा सुबह दस बजे हज हाउस से यात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
स्टेट हज कमेटी के सचिव आरपी सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया गया है, लेकिन अभी तक उनके आने की कोई लिखित सूचना नहीं मिली है। न ही उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के आने की सूचना है। अल्पंसख्यक कल्याण मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी व हज राज्यमंत्री हज हाउस पहुंचेंगे। उनकी ओर से स्वीकृति मिल गई है।
उड़ान से दो दिन पहले 814 यात्रियों ने हज हाउस पहुंच अपनी बुकिंग कराई। सुबह सात बजे की पहली उड़ान में 285 और रात 10 बजे रवाना होने वाली दूसरी उड़ान में 295 आजमीनों ने बुकिंग करा ली है।
हर तरफ केसरिया रंग: भाजपा सरकार में हज हाउस पूरी तरह केसरिया रंग में नजर आ रहा है। हज हाउस से 200 मीटर दूरी से ही केसरिया रंग की बड़ी-बड़ी होर्डिग लगी है। गेट से लेकर हज हाउस के मुख्य परिसर में बने मंच के पास भी केसरिया रंग की सजावटी की गई है। होर्डिग पर भाजपा का ‘सबका साथ-सबका विकास’ नारा लिखा हुआ है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से हज यात्र पर जाने वाले आजमीनों को मुबारकबाद पेश की गई है।
Source:-Jagran
View more about our services:-Best cpanel server management company