बीजिंग. चीन ने दुनिया का सबसे शक्तिशाली पनडुब्बी डिटेक्टर बनाने का दावा किया है। उसके वैज्ञानिकों का कहना है कि इस चुंबकीय डिटेक्टर की मदद से छिपे हुए खनिज और पनडुब्बी का पता लगाया जा सकता है।
“साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। इसके मुताबिक शंघाई में “सुपर कंडक्टिव मैग्नेटिक एनोमली डिटेक्शन एरे’ का निर्माण किया गया। एक्सपर्ट पैनल इसे पास कर चुका है। डिटेक्टर हवा में रहकर काम करता है। फिर भी धरती की गहराई में दबे खनिजों का सटीक पता लगाने में सक्षम है। इसका इस्तेमाल नागरिक एवं सैन्य विमानों में भी किया जा सकता है।
यूनिवर्सिटी ऑफ जियोसाइंस के प्रोफेसर ली चोंग ने कहा, “यह पारंपरिक डिटेक्टर से अलग है। मैं हैरान हूं कि सैन्य दृष्टि से महत्वपूर्ण इस डिटेक्टर की जानकारी सार्वजनिक क्यों की गई।’
Source:-Bhaskar
View more about our services:-Best cpanel server management services